Breaking News
news-details
उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार:- कोटद्वार चौबट्टाखाल रूट पर बसें की आपस में टक्कर, २२ घायल

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)

राजीव लखेड़ा विशेष संवाददाता।

 

आज सुबह कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही और चौबट्टाखाल से कोटद्वार लौट रही बस की आमने सामने की टक्कर में कई लोग घायल हो गए हैं।

हादसा,कोटद्वार के सतपुली एकेश्वर रोड़ पर हुआ।

पौड़ी गढ़वाल पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि बस संख्या यूके 15 पीए 0241 जो कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी एवं यूके 15 पीए 0825 जो चौबट्टाखाल से कोटद्वार आ रही थी। एकेश्वर के पास एक मोड पर आमने सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। शेष घायलों को 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली भिजवाया गया है।

0 Comments

Leave Comments