Breaking News
news-details
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे मातली अस्थाई कैम्प, अधिकारियों से लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट

सीएम धामी पहुंचे मातली कैम्प कार्यालय

सिलक्यारा में तैनात अधिकारियों से लिया रेस्क्यू ऑपरेशन के अपडेट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के मद्देनजर आज सोमवार शाम मातली स्थित अस्थायी कैंप कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने देर शाम सिलक्यारा में तैनात शीर्ष अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने के साथ उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखा जाए और जरूरत पड़ने पर मौके पर तैनात चिकित्सकों की उनसे बात कराई जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों की सकुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, लिहाजा रेस्क्यू में जिन संसाधनों की भी जरूरत पड़ी है, वह सब समय से उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रेस्क्यू को लेकर अत्यंत गम्भीर है, जो भी संसाधन चाहिए थे, उन्होंने वह सब समय पर उपलब्ध कराए हैं।

0 Comments

Leave Comments