Breaking News
news-details
उत्तराखंड
तेरी कलम मेरी कलम

अजय दीवान की जोड़ी क्या ला रही है?

अजय दीवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सार्वजनिक किया है कि वे इस बार कुछ समाज को जगाने के लिए गीत गाने वाले हैं. साफ है कि ये जनगीत होगा. सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने लिखा है ‘चल कुछ नया गायें, जग को जगाएँ’. उत्तराखंड के लोक की इस प्रसिद्ध जोड़ी की इस पोस्ट से यही चर्चा है कि इस बार वे कुछ बड़ा जनगीत ला रहे हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि वे क्या गायेंगे और कब गा कर रिलीज करेंगे, लेकिन उनकी सोशल मीडिया की ये पोस्ट viral है

0 Comments

Leave Comments