नई दिल्ली/अरूणांचल प्रदेश।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने की वजह से सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों की मुश्किल बढ़ रही हैं. इतना ही नहीं भारी बर्फबारी में अब गश्त कर रहे जवानों की अप्रिय घटनाएं भी सामने आ रही हैं. नॉर्थ ईस्ट राज्य के अरुणाचल प्रदेश में रविवार को हिमस्खलन की चपेट में भारतीय सेना के सात जवान आ गए थे. हिमस्खलन में उन सभी जवानों के दब जाने की खबर मिली थी. लेकिन सोमवार को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में उन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना के जवानों के हिमस्खलन दुर्घटना में शहीद होने पर दुःख जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
0 Comments