Breaking News
news-details
संपादकीय

आईसीएआई सीए फाउंडेशन और फाइनल रिजल्ट जारी, जानें अपना रिजल्ट।

Lekhanadda/Dehradun

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI CA फाइनल और फाउंडेशन परिणाम घोषित किया है। फाइनल और फाउंडेशन के परिणाम ICAI परीक्षा की आधिकारिक साइट icaiexam.icai.org पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ICAI CA Final and Foundation Result उम्मीदवार caresults.icai.org और icai.nic.in पर भी देख सकता है। रिजल्ट देखने करने का Live Link तीनों आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। परीक्षा परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा। या पिन नंबर उसके रोल नंबर के साथ दर्ज करना होगा।

परीक्षा 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक देशभर के 192 जिलों में आयोजित की गई थी।

अन्य वेबसाइट
icaiexam.icai.org
caresults.icai.org
icai.nic.in

0 Comments

Leave Comments