दिल्ली (राजीव लखेड़ा)।
ताइवान में 7.2 तीव्रता के भूकंप से तबाही, 24 घंटे में महसूस हुए 100 झटके- सुनामी का भी अलर्ट जारी
24 घंटे में ताइवान (Taiwan) की धरती एक बार नहीं, दस बार नहीं, 50 बार नहीं बल्कि करीब 100 बार कांपी है. ताइवान में रविवार को भूकंप (Earthquake) के एक बार फिर तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter scale) पर 7.2 मापी गई है. दरअसल, ताइवान से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे ये भूकंप महसूस किया गया है. वहीं, ताइवान के तट पर आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान (Japan) ने सुनामी (Tsunami) की चेतावनी जारी कर दी है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने कहा, जापान को सुनामी की चेतावनी जारी करने के लिए प्रेरित किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ताइवान में अलग-अलग हिस्सों में 100 बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. कहीं, जमीन के दो टुकड़े होते दिखे तो कहीं पुल गिरे.एजेंसी ने बताया कि, भूकंप के बाद इलाके में चीखम-चिली मच गई थी. लोग घरों से बाहर की ओर दोड़े. गनीमत ये रही इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली. उन्होंने बताया, भूकंप के चलते दक्षिणी काओशुंग शहर (Kaohsiung City) में मेट्रो सिस्टम (Metro System) काफी देर तक प्रभावित रहा. ताइवान रेलवे प्रशासन ने हुलिएन और ताइतुंग को जोड़ने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया था. साथ ही हाई स्पीड रेल सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया था. इस भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी के उत्तर में बताया गया.
0 Comments