दिल्ली।
राजस्थान में जनता ने हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन के रिवाज को निभाया और अभी तक की मतगणना के परिणामों के अनुसार, 199 सीटों में से भाजपा 31 सीटें जीत चुकी है,वहीं 83 सीटों पर आगे है। भाजपा राजस्थान में सरकार बना रही है,वहीं कांग्रेस के झोले में 70 सीटें जाते हुए दिख रहीं हैं, जिन में से कांग्रेस अभी 20 सीटें जीत और 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
वहीं अभी तक कांग्रेस की निवर्तमान सरकार के 25 में 17 मंत्री चुनाव हार चुके हैं। मुख्यमंत्री की प्रबल दावेदारों में से एक भाजपा नेता वसुंधरा राजे चुनाव जीत गई हैं,जबकि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हार गए हैं।वहीं कांग्रेस से निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीत चुके हैं,जबकि सचिन पायलट जीत की ओर अग्रसर हैं।
0 Comments