नाम से ही साफ है कि ये लेखकों का अड्डा है। दरअसल ये वो लिक्खाड़ हैं जो बेवाक टिप्पणी करते हैं और सटीक विश्लेषण। देश-विदेश के हिंदी लेखकों की कलम से उभरे शब्द रोज यहां मिलेंगे उनके अपने जुदा अंदाज में। मुद्दों पर होगी गर्मागर्म बहस। सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे लेखक सक्रिय भूमिका में हैं, लेकिन उन तक शायद आप नहीं पहुंच पाते या वे आप तक नहीं पहुंच पाते। इस अड्डे पर उनका भी जमावड़ा है। आप भी हैं ऐसे ही लिक्खाड़ तो आपका स्वागत है अपने इस अड्डे पर।