Breaking News
news-details
स्पोर्ट्स अड्डा

पेरिस ओलंपिक 202- दीपिका अंतिम-8 के मैच में हारीं

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय तीरंदाजों से मेडल की आस थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए अंतिम आठ मुकाबले में बढ़त लेने के बावजूद दीपिका को हार का सामना करना पड़ा। दीपिका ने पहला सेट 28-26 से अपने नाम किया था, जबकि कोरिया की सू योन ने दूसरे सेट में दीपिका को 28-25 से मात दी। इसके बाद तीसरा सेट दीपिका ने 29-28 के अंतर से जीता, जबकि सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 29-27 से सेट जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। निर्णायक सेट में दीपिका पिछड़ गईं और सू योन ने 29-27 से इस सेट को अपने नाम कर दीपिका को 6-4 के अंतर से हराया। इस तरह दीपिका का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।

0 Comments

Leave Comments